First Look: आ गया Motorola Edge 60 Pro 5g, 6000mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग, 50MP Sony कैमरा

motorola ने 30April को अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Pro 5G को लॉन्च किया जायेगा, यह फोन 5G कनेक्टिविटी शक्तिशाली प्रोसेसर, और शानदार डिस्प्ले के साथ आयेगा, मोटोरोला की तकनीकी नवाचार इसमें खास चमक जोड़ती है, जिससे इसका प्रफोमेंश और भी बेहतर बनती है, Motorola Edge 60 Pro का प्रीमियम लुक और दमदार फीचर्स इसे अन्य स्मार्टफोन से अलग पहचान दिलाती है, इसकी स्टाइलिश डिजाइन फास्ट चार्जर सपोर्ट और शानदार कैमरा हर वर्ग के यूजर्स के लिए आदर्श विकल बनाता है, आइए यह स्मार्टफोन के फीचर्स को करीब से जानते है|

मोटोरोला एज 60 प्रो 5G में 6.7 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है, जो 1220×2712 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। यह 3.35GHz तक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 एक्सट्रीम 4nm प्रोसेसर और माली-G615 MC6 GPU के साथ आता है। फोन में 8GB/12GB LPDDR4X RAM और 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज है। इसमें 6000mAh की बैटरी है जो 90W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

मुख्य विशेषताएँ

  • डिस्प्ले: 6.7 इंच का 120Hz pOLED डिस्प्ले, 1220×2712 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन 
  • प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 एक्सट्रीम 4nm प्रोसेसर 
  • RAM: 8GB/12GB LPDDR4X 
  • स्टोरेज: 256GB/512GB UFS 4.0 
  • बैटरी: 6000mAh, 90W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग 
  • कैमरा:
  • रियर: 50MP मेन कैमरा (Sony LYTIA 700C), 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 10MP 3x टेलीफोटो कैमरा (50x सुपर ज़ूम) 
  • फ्रंट: 50MP सेल्फी कैमरा 
  • कनेक्टिविटी: 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी, NFC 
  • अन्य: Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन, IP68 + IP69 रेटिंग, MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी 

motorola के यह स्मार्टफोन की प्राइस को अभी ऑफिसियल रूप से घोषणा नहीं किया गया है, मिली रिपोर्ट के अनुशार मोटोरोला एड्गे 60 प्रो के स्मार्टफोन के प्राइस 34,999 रुपए के अस-पास प्राइस होने की संभावना बताई जा रही है, अभी ऑफिसियल प्राइस की घोषणा नहीं किया गई है|

motorola के यह स्मार्टफोन की जानकारी अभी ऑफिसियल रूप से नहीं घोषणा किया गया है, कुछे मिली रिपोर्ट न्यूज़ के मध्यम से जानकारी को पेश किया गई है, साथ ही आपको स्मार्टफोन की पूरी जानकारी चाहिए तो आप मोटोरोला के ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते है|

अस्वीकरण: हम गरंठी नहीं दे सकते की इस पेज मे दी गई जानकारी 100% सही होगी|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment